रुद्रपुर, जनवरी 1 -- किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-74 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक मोबाइल शॉप स्वामी था, जबकि एक निजी कर्मचारी था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बघौरी सितारगंज निवासी मो. सैफ पुत्र इशहाक की सितारगंज में 'आई वर्ल्ड मोबाइल' नाम से दुकान है। उनके साथ उनके मित्र युगनप्रीत सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी साबेपुर, सितारगंज और सोहेल अंसारी पुत्र सरफराज अंसारी निवासी सिसैया, सितारगंज काम करते थे। बुधवार को तीनों थार वाहन से हल्द्वानी गए थे। वापस लौटते समय रात करीब एक बजे एनएच-74 पर ग्राम बरी के पास वाहन अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा घुसा और कई पलटी खाते हुए बिजली के पोल से टकर...