औरंगाबाद, अगस्त 2 -- । औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घटनाएं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुईं, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे हुए। पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर फारम के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी एक दंपति और उनके चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायलों में शामिल एक व्यक्ति हाल ही में धनबाद के कोल्ड फील्ड से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपनी पत्नी के साथ स...