लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, हिन्दुस्तान टीम।लोहरदगा में विवाह समारोह से लौटने के क्रम में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची की मौत हो गयी। जबकि पंद्रह लोग घायल हो गए। इनमें आठ की स्थित गंभीर है। सेन्हा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के समीप शनिवार-रविवार मध्यरात्रि में स्कार्पियो संख्या जेएच 01 डीडी 6651 के चालक की आंख लगने के कारण अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से विवाह समारोह में शामिल हो वाहन सवार घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में सेन्हा कब्रिस्तान के समीप एनएच 143 ए पथ पर अनियंत्रित वाहन विशाल बर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में स्कार्पियो सवार महिला-पुरुष और बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर सवारों क...