लखनऊ, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र में दसदोई गांव के पास साइकिल व बाइक में टक्कर होने से साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। वहीं पारा थाना क्षेत्र में ही बस से टकरा कर साइकिल सवार एक अन्य बुजुर्ग घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। काकोरी के बिगहूं 55 वर्षीय रामकिशन शर्मा सोमवार को साइकिल से गांव में होने वाली एक शादी का बैना बांटने निकले थे। इस बीच दसदेई गांव के पास उन्हें माल इलाके के बीरपुर निवासी बाइक सवार ज्ञानेंद्र गौतम ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद रामकिशन की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, जबकि ज्ञानेंद्र गौतम का सीएचसी में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि ज्ञानेंद्र गौतम का सीएचसी में इलाज चल रहा...