जामताड़ा, अगस्त 10 -- करमाटांड़। दो सड़क हादसों में शनिवार को दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पहले हादसे में देवघर-करमाटांड़ मुख्य सड़क पर दो चारपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। हादसे में शामिल वाहन संख्या- जेएच 04 एल 6907 के चालक गुलशन रवानी (बड़ासुनसुनडबरा निवासी) और वाहन संख्या-जीजे 02 के 4304 के चालक विजय कृष्ण भारती (कल्याणपुर, देवघर निवासी) घायल है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इधर दूसरे हादसे में करमाटांड़ बाजार से अपने गांव बड़ा सुनसुनडबरा लौट रहे करण तुरी की मोट...