अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- अल्मोड़ा। जिले की दो ग्रामीण सड़कों पर गुरुवार को मलबा आने से आवाजाही बाधित हो गई। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, नगर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह झमाझम बारिश हुई। बुधवार रात नगर व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, सुबह के समय भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। हालांकि दोपहर में धूप खिलनी शुरू हो गई। वहीं, बारिश के कारण दो ग्रामीण सड़कों गड़ियाधूली-सिंगोली-अध्याड़ी और गुरुड़ाबांज काले सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...