कोटद्वार, फरवरी 15 -- रिखणीखाल विकासखंड में 3.22 करोड़ लागत की दो सड़कों के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास करते हुए विधायक दिलीप रावत ने कहा कि विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं आदि को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं। शासन ने निरीक्षण भवन रिखणीखाल के एक किमी संपर्क मार्ग के डामरीकरण के लिए राज्य योजना से 62.24 लाख की धनराशि और कठवाड़ा-खंसूली-खनेताखाल मार्ग के 1 से 3 तक तीन किमी हिस्से के डामरीकरण के लिए राज्य योजना से 260.81 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत ने दोनों सड़कों के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और अंतिम गांव को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की...