पूर्णिया, अगस्त 11 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी में 45 करोड रुपए की लागत से दो सड़कों का छह-छह किलोमीटर तक चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है। जानकारी देते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित किया गया है। इसमें बनमनखी बस स्टैंड से जीवछपुर रोड तक 6 किलोमीटर लंबी एवं 18 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य 21 करोड़ 12 लाख 62 हजार की लागत से किया जाएगा। वहीं एनएच 107 हृदय नगर चौक से सतबेर अररिया जिला सीमा तक 6.325 किलोमीटर लंबी एवं 18 फीट चौड़ा इंटरमीडिएट सड़क का निर्माण कार्य 23 करोड़ 58 लाख 12 हजार रुपए से होगा। विधायक ने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को लेकर किसी को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयो...