कटिहार, जुलाई 11 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी बारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 और पांच में दो पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास विधायक विजय सिंह ने किया। विधायक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम से लेकर शंकर पंडित के घर होते हुए पीडब्लूडी सड़क तक नाला निर्माण एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य एवं बरारी नगर पंचायत के वार्डसंख्या 5 में मोतीचन्द्र पासवान पंचायत भवन से लेकर अवध नगर चौक तक पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कार्य कराया जायेगा। यह निर्माण कार्य जो मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनार्न्तगत किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण विजय तिवारी,उमेश मिस्त्री सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि यह सड़क निर्माण कार्य में मेटल 6 ईचं देने के जगह मात्र 3 इंच दिया गया है। वैड मिशाल का इस्तेमाल नही किया जा रहा है...