मिर्जापुर, मई 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विकासखंड सिटी में ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारियों के साथ विभागीय योजना एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में ग्राम सचिव प्रभात शुक्ला,दिनेश कुमार गौतम को सभी योजनाओं में फिसड्डी रहने पर चार चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए जबकि तरुण भारती, शिव शंकर सिंह, विशाल सोनकर, उदय राज एवं पप्पू मोदनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि और पंकज सिंह की निंदा की गई। समीक्षा बैठक के बाद डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत भिस्कुरी में निरीक्षण किया गया। जहां आरआरसी सेंअर का कार्य अधूरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध 95 जी के तहत कारण बताओ नोटिस एवं संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्र...