कौशाम्बी, मई 9 -- विकास खंड सरसवां के दो गांवों में तैनात सचिवों का निलम्बन माह भर पहले कर दिया गया था। निलम्बन के बाद इनके स्थान पर दूसरे सचिव की तैनाती नहीं हो सकी। इसके चलते सम्बंधित गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। सरसवां ब्लॉ की ग्राम पंचायत अलवारा, उनो, रक्सौली, हिनौता, उमरावा, कोलुहा, बैरमपुर आदि ग्राम पंचायतों में बतौर सचिव अमित सिंह और राजीव पाल की तैनाती थी। उमरावां गांव में बिना कार्य ही दस लाख रुपये का गबन करने के आरोप में लगभग एक माह पहले डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर दोनो को निलम्बित कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक किसी भी सचिव की तैनाती नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म प्रमाणपत्र, मृतक प्रमाणपत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। उनो गांव के कृष्णा शुक्ल, राजकुमार शुक्ल ने बताया कि विद्य...