बागपत, मई 6 -- नगर की बिनौली रोड पर ई रिक्शा हटाने को लेकर दो सगे भाईयों को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर दी। एक नामजद व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। गजराज ने बताया कि वह बिनौली रोड पर ई-रिक्शा रिपेयरिंग का काम करता है। शनिवार की शाम ई-रिक्शा हटाने को लेकर न्यूराम नगर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक व उसके दोस्तों ने उसके भाई गुलाब के साथ मारपीट की। भाई के बचाव में आने पर उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। रविवार को घायलों के पक्ष में लोगों ने बिनौली पुलिस चौकी पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गजराज की तहरीर पर पुलिस ने अंकित व चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस म...