हाथरस, मई 17 -- -मूकबधिर चाचा ने दिया घटना को अंजाम तो दूसरे भाई ने छिपाया था शव -आरोपी के भतीजे और मासूम के बीच अक्सर होता था झगड़ा - पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया बच्चे की हत्या के मामले का खुलासा फोटो- हाथरस, संवाददाता। मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी में दो सगे भाइयों ने मिलकर सात साल के मासूम की हत्या को अंजाम दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों भाइयों ने अपने बच्चे से मारपीट का बदला लेने के लिए बच्चे की हत्या की थी। मुख्य आरोपी के दस साल के भतीजे व मासूम के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इस बात से गुस्साए मूकबधिर चाचा ने बच्चे की हत्या की और फिर बड़े भाई ने शव को खेत में छुपाने में उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। गांव खुटीपुरी निवासी सात वर्षीय भोला उर्फ जीव...