शामली, मई 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी दो सगे भाईयों की पूर्वी यमुना नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों भाईयों के डूबने की सूचना दी, जिस पर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों के शवों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी 15 वर्षीय विशाल व 18 वर्षीय अनुज पुत्रगण मंजू अपने गांव के ही कई युवकों के साथ भीषण गर्मी में रविवार की स्कूल की छुट्टी होने पर पूर्वी यमुना नहर पर नहाने के लिए गए। बताया जाता है कि जब वह गांव लिलौन व खेडीकरमू के बीच छोटी पुलिया के निकट पूर्वी यमुना नहर में नहा रहे थे ...