अयोध्या, अक्टूबर 10 -- बीकापुर, संवाददाता। मां बेटे की पिटाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मारने पीटने, गाली गलौज करने, धमकी देने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रघुनाथ दशरथपुर निवासी अनीता पत्नी परशुराम द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि मंगलवार की रात उनके जेठ राजकुमार से पुराने भूमि विवाद को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई थी। बुधवार की रात विपक्षी अजीत, सुजीत, हरिओम तिवारी तथा अर्जुन मिश्रा उनके घर पर आए और उनके पुत्र आकाश को मारने पीटने लगे। जब वह अपने पुत्र को बचाने के लिए गई तो उन्हें भी मारा पीटा तथा उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। गुहार लगाने पर जब गांव के लोग दौड़े तो आरोपी गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आरोपियों की एक बा...