मैनपुरी, फरवरी 22 -- शहर के चर्च कंपाउंड में शौचालय के विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। बड़े भाई ने छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल होकर कोतवाली पहुंचे राजू दयाल पुत्र सोनमल दयाल निवासी चर्च कंपाउंड शिकायत की कि उसके भाई ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उनके साथ लाठी डंडों से पर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रजत पुत्र सोनमल दयाल और उनके दोस्त बाबू और उनके बेटे लाल पुत्र बाबू ने मिलकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। राजू ने बताया कि मारपीट इस बात पर हुई है कि उसका जो शौचालय है उस पर भाई कब्जा कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राजू के स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...