हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में ताऊ के बेटों ने डंडों से दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया, वहीं ताई ने पालतू कुत्ते को भी छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। गली नंबर तीन खन्ना नगर निवासी रवि शर्मा ने अदालत में दी तहरीर में कहा कि बीते 25 अगस्त की रात लगभग एक बजे उनका भाई राहुल शर्मा घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान ताऊ का बेटा गौरव उर्फ गोलू नशे की हालत में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। कुछ देर बाद उसका भाई सौरव और मां पुष्पा देवी भी मौके पर आ गए और तीनों ने मिलकर राहुल की पिटाई शुरू कर दी। बताया कि शोर सुनकर वह स्वयं व उनके माता-पिता बाहर निकले। उसी दौरान गौरव ने राहुल के सिर पर चापड़ से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...