बिजनौर, जून 14 -- नांगल सोती। एक महिला ने दो भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर थाने में अपने पक्ष में बयान करा लिए। इसके बाद तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। नांगल थानांतर्गत एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद तथा नांगल थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि उसका पति देहरादून में मजदूरी करता है। 6 जून की रात वह घर पर अकेली सो रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई दीवार फांदकर उसके घर में घुस गए और असलहे के बल पर उसे बंधक बनाकर अपने घर ले गए। वहां दोनों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसकी वीडियो बना ली। उसने शिकायत की तो आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए थाना नांगल में अपने पक्ष में बयान करा लिए। इस घटना के बाद दोनों आरोपी भा...