हरदोई, जून 7 -- हरपालपुर। साइकिल से खेत पर बाबा को खाना देने जा रहे दो सगे भाइयों को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक समेत दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए। मुरबा शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी 11 वर्षीय मोहित और आठ वर्षीय हर्षित शनिवार की दोपहर खेत पर बाबा महेंद्र को खाना देने जा रहे थे। तभी गांव के पास में कन्नौज के रसूलाबाद गांव निवासी ऋषिराम ने बाइक से साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे और बाइक सवार ऋषिराम घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...