गढ़वा, सितम्बर 21 -- रमकंडा, प्रतिनिधि। थानांतर्गत फगमरी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से मातम पसर है। घटना शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे की है। सूचना पर दोनों बच्चों को बचाने दौड़ी उसकी मां और 15 वर्षीय बड़े भाई की जान बच गई। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों की मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मक्का तोड़ने के दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए। उससे स्थानीय निवासी योगेंद्र पासवान का पुत्र 10 वर्षीय शिवम् कुमार और आठ वर्षीय शिवा कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भाई घर के बगल में स्थित एक खेत से मक्का तोड़ने गया ...