औरंगाबाद, अगस्त 24 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मो. हलीम के दो पुत्रों की सड़क हादसे में मौत पर पूर्व मंत्री एवं राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और ईश्वर से दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर रिश्तेदारी में लातेहार जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मो. हलीम साहब पहले से ही लकवे से पीड़ित हैं और अपने बेटों के सहारे जीवन यापन कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि इस हादसे ने उनका सहारा छीन लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...