अलीगढ़, अप्रैल 27 -- क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो सगी बहनों से छेड़छाड़ कर दी। वह मोहल्ले में ही ब्लाउज देने गई थीं। पीड़िता थाने पहंुची तो पुलिस ने टरका दिया। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में एक मोहल्ला निवासी महिला ने कहा है कि उसकी बेटी कपड़ों की सिलाई करती है। दो दिन पहले दोनों बेटी मोहल्ले में ही सिलाई के बाद ब्लाउज देने गई थीं। वहां एक आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। इस संबंध में एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...