देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो सगी बहनों से की गई आभूषण छीनैती के मामले में सोमवार को पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जबकि फरार चल रहे दो बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है। श्रावस्ती जनपद के जुड़पनिया मदरहवा सिरसिया की रहने वाली संगीता देवी अपनी बहन रेवती देवी पत्नी कमलेश के साथ अपने मायके महुआडीह थाना क्षेत्र के शामपुर में 22 नवंबर को जा रही थी। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पीछा कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोरखपुर रोड ओवरब्रिज से पहले ही उनके आभूषण छीन लिया और फरार हो गए। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप से एक बदमाश को गिरफ्तार कर ...