संतकबीरनगर, जून 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पापा की दिखाई राह और वर्दी की चाहत में कड़ा संघर्ष कर दो सगी बहनों ने सिपाही की नौकरी हासिल कर ख्वाब पूरा किया। जेटीसी के लिए दोनों बहनों को गाजीपुर जिला आवंटित हुआ है। दोनों बहनों का एक ही ध्येय है कि कैंसर पीड़ित पिता का समुचित इलाज हो और खुद की तरक्की की राह पर आगे बढ़ती रहें। बेटियों की कामयाबी से परिवार ही नहीं समूचा गांव खुश है। धनघटा क्षेत्र के मड़पौना गांव की रहने दो सगी बहनें साक्षी चतुर्वेदी और मीनाक्षी चतुर्वेदी यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुई हैं। बड़ी बहन साक्षी बीएससी, बीएड है। जबकि छोटी बहन मीनाक्षी ने बीए किया है। दोनों बहनों की शुरु से चाहत थी कि उन्हें वर्दी वाली नौकरी मिले। इसकी राह उनके पिता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने दिखाई। पिता सत्यव्रत चतुर्वेदी...