संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें 28 जुलाई से घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटी को फोन करके बहला फुसला कर 28 जुलाई को कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाले विशाल कुमार ने बंगलौर बुला लिया है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में आरोपी विशाल कुमार पर दोनों किशोरी बहनों को बहला फुसला कर भगाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि पीड़ित परिजनों का फोन से संपर्क हुआ। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...