मधुबनी, सितम्बर 8 -- लौकही (मधुबनी), निज संवाददाता। पारिवारिक विवाद के कारण खुटौना थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तर एकम्मा निवासी हरिनन्दन महतो की पुत्री सुषमा कुमारी (20) और संजू कुमारी (18) पश्चिमी कोसी नहर में कूद गईं। इसमें संजू कुमारी की मौत हो गई, जबकि सुषमा की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, परिवार में किसी बात को लेकर झंझट हुआ था। इसके बाद दोनों बहनें रविवार सुबह करीब दस बजे निकल गईं और तीन किमी दूर जाकर नहर में कूद गईं। घटना की सूचना खुटौना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। सोमवार को पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने छोटी बहन संजू कुमारी का शव बरामद किया। बड़ी बहन अब भी लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ दोनों बहनों का झगड़ा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन परिवार में कलह होता था।...