मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- अरुण कुमार सिंह, सकरा। विधानसभा क्षेत्र के दो संस्कृत स्कूलों में पांच साल से पठन-पाठन ठप है। इस कारण नामांकित बच्चों का भविष्य अधर में है। मुरौल प्रखंड की पिलखी पंचायत के गंगटी गांव स्थित सनातन ब्रह्मचर्य संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक के अभाव में चार साल से शैक्षणिक कार्य बंद है, जबकि सकरा प्रखंड की हरलोचनपुर पंचायत के मधुसुदनपुर स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय में एक साल से ताला लटका हुआ है। इस स्कूल में कक्षा 7,8,9 में नामांकित करीब सौ छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। सरकार ने दोनों स्कूलों की 1925 में स्वीकृति दी थी। इसके बाद से लगातार पढ़ाई हो रही थी। दोनों स्कूल संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना से संचालित है और दोनों स्कूलों के संचालन की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से...