लखनऊ, जुलाई 11 -- भूतनाथ पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर सरकारी कालोनी में सचिवालय के अनु सचिव हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी शशि का गला रेतकर जेवर लूटने के मामले में दो संदिग्ध सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पैदल और स्कूटी से जा रहे संदिग्धों की फोटो शशि को दिखाई तो उन्होंने पहचानने से इनकार किया है। पुलिस ने बीते 24 घंटे में 100 से अधिक संदिग्धों और जेल से छूटे बदमाशों से पूछताछ की। वारदात में शामिल बदमाशों के संबंध में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस अधिकारियों जल्द घटना के राजफाश का दावा किया है। पुलिस बदमाशों की साफ फुटेज खोज रही है। इसके लिए बंधा रोड, पॉलीटेक्निक, और टेढ़ीपुलिया तक करीब 300 से अधिक सीसी कैमरे खंगाले। कई जगह पुलिस को संदिग्ध दिखे हैं। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि बदमाशों की त...