रुडकी, फरवरी 19 -- एक एटीएम मशीन में दो युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के बाहर एक प्राइवेट बैंक का एटीएम मशीन लगा है। यह एटीएम सुबह 10 बजे खुलता है। बुधवार की सुबह एटीएम खुलने से पहले दो युवक एटीएम मशीन के बाहर आकर खड़े होकर उसे खुलने का इंतजार करने लगे। जैसे ही एटीएम अपने निर्धारित समय पर खोला गया तो यह युवक एटीएम के अंदर गए और कुछ समय के बाद बाहर आकर किसी ग्राहक का इंतजार करने लगे। आसपास के दुकानदारों को युवकों पर शक हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने से पहले ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज का कहना है कि एटीएम मशीन में प्लेट टाइप का एक उपकरण मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही सी...