मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। क्षयरोग उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को जिले के नरायनपुर विकास खंड अंतर्गत भरेठा गांव स्थित एक ईंटभट्ठा पर कार्यरत श्रमिकों को टीबी रोग के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद दो संदिग्ध मरीजों को बलगम जांच के लिए फाल्कन ट्यूब भी लिया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने श्रमिकों को टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हें सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रदान की जा रही जांच एवं उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया कि पोषण योजना के तहत Rs.1000 प्रति माह टीबी रोगी को पूरे उपचार की अवधित तक दिया जाता है। श्रमिकों को यह भी बताया कि आसपास किसी भी व्यक्ति टीबी के लक्षणों से प्रभावित मिले तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्...