बहराइच, मई 23 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के चुनहा गांव के दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत से मातम पसर गया। एक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई तो दूसरे को हार्ट अटैक पड़ गया। दोनों का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। रतन लाल लोधी (35) पुत्र ओमप्रकाश व ननकऊ वर्मा (28) पुत्र देशराज दोनों लोग लखनऊ में अलग - अलग जगह दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। जहां पर गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे रतन लाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो, दूसरी तरफ गुरुवार शाम को गांव निवासी ननकऊ की भी लखनऊ में अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह दोनों श्रमिकों के शव एक साथ गांव पहुंचे तो गांव वाले सदमे में हो गए। साथी मजदूर रक्षा राम पुत्र उदयराज ने बताया कि हम सभी लोग खाना, खाकर एक साथ छत पर स...