प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मंगलवार को संपन्न 23वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की प्रियंका और रेवाड़ी (हरियाणा) के नवरतन ने अलग-अलग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दोनों भले ही विपरीत छोर के निवासी हैं लेकिन दोनों में एक रिश्ता कॉमन रहा। दोनों के गुरु एक ही हैं। वह नासिक में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण देते हैं। प्रियंका और नवरतन वहीं रहकर विजेंद्र सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रियंका ने विजेंद्र को अपना गुरु बताया। स्टीपल चेज के स्वर्ण पदक विजेता नवरतन ने भी कहा कि बेहतर प्रशिक्षण के लिए रेवाड़ी से नासिक गया। प्रियंका और नवरतन नासिक में किराए के कमरे में रहते हैं। प्रियंका ने जहां पहली बार राष्ट्रीय एथल...