गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फर्रुखनगर के मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्कूल के समय में बदलाव करके दो शिफ्ट में स्कूल लगाने के विरोध में था। प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने कहा कि स्कूल कैंपस उनका है, लेकिन दूसरे स्कूल के छात्रों को पहली शिफ्ट दी गई है। छात्रों के साथ इस प्रदर्शन में अभिभावक शामिल हुए। यह प्रदर्शन सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ, जो साढ़े दस बजे तक चला। फरुखनगर की खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया। प्रदर्शन के चलते मुख्य सड़क पर यातायात जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने बताया कि फरुखनगर ब्लॉक में एक दूसरा स्कूल है, जो लड़कियों का है। बिल्डिंग निर्माण के चलते इस स्...