एटा, सितम्बर 16 -- सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. शिव कुमार ने निरीक्षण किया। चिकित्साधीक्षक डॉ. शिव कुमार राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाना है। भारत में मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होने गर्भवती महिलाओं के साथ आई हुई आशाओं को निर्देश देते हुए बताया गया जैसे महिला की गर्भावस्था की रिपोर्ट क्लियर हो, तत्काल ऐसे लाभार्थियों के सभी जांचे और उनके जरूरी कागज़ जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवा लिया जाए। इससे प्रसव के बाद 24घंटे के अंदर उनकी राशि उनके खाते में भेजी का सके। करीब 150 महिलाएं आई। इसमें 79गर्भवती महिलाओं...