मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो शिफ्टों में चलने वाले स्कूलों का समय बदल दिया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने रविवार को कहा कि जहां दो पालियों में स्कूल का संचालन हो रहा है, वहां संचालन का एक ही तरह का शिड्यूल रहेगा। पहली पाली सुबह आठ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की कक्षाएं 12 से 4 बजे तक चलेंगी। दोनों स्कूल के प्रधान और शिक्षक आपसी समन्वय कर जिस वर्ग में शिक्षक कम हों, वहां कक्षा लेंगे। हिन्दुस्तान ने रविवार को एक ही जिले में दो शिफ्ट के स्कूलों का अलग अलग समय में संचालन होने की खबर छापी थी। खबर छपने के बाद डीईओ ने इसका निर्देश जारी किया है। जगह कम और बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण जिले के तीन दर्जन से अधिक स्कूल दो पालियों में चल रहे हैं। इसमें सभी स्कूलों का समय अलग अलग था। कोई स्कूल पहली शिफ्ट साढ़े छह...