देवरिया, अगस्त 18 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। एक निजी विद्यालय के दो शिक्षिकाओं ने तीन महीने के वेतन नहीं मिलने पर प्रबंधक के खिलाफ थाने पर तहरीर दिया है। कोतवाली क्षेत्र सलेमपुर के ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद निवासी शमा परवीन और कश्फिया निगार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पिछले काफी समय से पढ़ाती हैं। इस वर्ष मई माह से ही उनका वेतन नहीं मिला। जिसको लेकर उन्होंने कई बार इसकी शिकायत विद्यालय प्रबन्धक से की। लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया। तीन दिन पूर्व दोनों शिक्षकों ने पुनः एक बार विद्यालय प्रशासन से वेतन को लेकर बात करने गए तो कहासुनी हो गई। जिस पर शमा परवीन ने पीआरबी 112 को सूचना दी। मामले में दोनों शिक्षिकाओं ने खुखुन्दू थाने पर तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...