लखीसराय, जून 26 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के माणिकपुर संकुल केन्द्र के दिघड़ी मियां टोली प्राइमरी स्कूल की दो शिक्षिकाओं जीनत आरा व जूही प्रवीण का गृह जिला में तबादला होने पर विद्यालय की ओर से एक विदाई सह सम्मान समारोह बुधवार को किया गया। अध्यक्षता सहदेव महतो और संचालन का कार्य शिक्षक नेता संदेश पटेल ने किया। जय कुमार निराला, एचएम शंभुनारायण, श्याम सुंदर पासवान समेत अन्य को सम्मानित किया गया। लोगों ने सरकार की इस नीति की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...