बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के लिए तैयार की गई 'गुल्लक' पुस्तक का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विमोचन किया। इस पुस्तक में बच्चों के लिए रोचक एवं शिक्षाप्रद कहानियों को सम्मिलित किया गया है।पुस्तक में शामिल कहानियाँ प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुने गए शिक्षकों द्वारा लिखी गई हैं। इसमें बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद ब्लॉक की दो शिक्षिकाओं भारती खत्री (प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर मकरंदपुर) तथा रेनू रानी चौहान (पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, तिल बेगमपुर) की कहानियों को भी शामिल किया गया है। इन शिक्षिकाओं की लेखनी ने बच्चों की मानसिकता के अनुरूप सरल, प्रेरणादायक और नैतिक शिक्षा से भरपूर कहानियाँ प्रस्तुत की हैं।एससीईआरटी लखनऊ की निदेशक डॉ. रेनू गुप्ता ने इस चयन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पुस...