वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 29 -- यूपी के आगरा में आठ महीने के बच्चे को लेकर धरने पर बैठी शिक्षिकाओं के मामले में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ऐश्वर्या लक्ष्मी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षिकाओं का वेतन जारी करने के निर्देश दिए। अपने मासूम शिशु के साथ धरना देने वाली एक शिक्षिका का वेतन जारी भी कर दिया गया है। एडी बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी ने स्पष्ट कहा है कि नियमावली में 'नो वर्क, नो पे' का प्रावधान है, पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का अधिकार किसी को नहीं है। आगरा में ऐसी प्रथा पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। प्राथमिक विद्यालय बड़ापुरा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुधा उपाध्याय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडुआपुरा कंपोजिट की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रामधारा सोमवार दोपहर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलने पहुंचीं थी। लेकिन अ...