प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने शहर के शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 7.32 लाख रुपये ऐंठ लिया। शिक्षक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड होने व नई दिल्ली से डीएसपी बनकर धमकाया गया। वहीं, एक शिक्षक समेत तीन अन्य लोगों से निवेश व अन्य तरीके से झांसा देकर 51.91 लाख रुपये ठग लिया गया। साइबर क्राइम पुलिस सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। कटरा निवासी शिक्षक रामचंद्र की तहरीर के अनुसार, उनके पास सुनील दत्त दुबे नाम के व्यक्ति ने फोन कर खुद को दिल्ली पुलिस का डीएसपी बताया। उसने शिक्षक को सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड होने पर नई दिल्ली के मंडावली फाजलपुर ऑफिस में केस दर्ज होने की बात कही। साथ ही वीडियो डिलीट नहीं होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने और नौकरी चले जाने की धमकी दी। इसके बाद वीडियो डिलीट कर...