भागलपुर, जुलाई 28 -- प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को दो शिक्षकों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों शिक्षकों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर भवानीपुर पुलिस में लिखित शिकायत की है। ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. कुमार चंदन ने मध्य विद्यालय बीरबन्ना के शिक्षक प्रियरंजन कुंमर पर ओवरटेक कर कार से कुचलने का प्रयास, गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। वहीं मध्य विद्यालय बीरबन्ना के शिक्षक प्रियरंजन कुंमर ने डॉ. कुमार चंदन पर मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा कर, लाठी निकालकर जान मारने की नियत से प्रहार करने और समय पर विद्यालय पहुंचने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से केस दर...