सीवान, मई 17 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत प्रखंड के दो शिक्षकों ने राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पटना के चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इसमें प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षकों उत्क्रमित मिडिल स्कूल मलमलिया की शिक्षिका प्रिया कुमारी व मिडिल स्कूल जुआफर के शिक्षक विनय कुमार सिंह ने मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनों शिक्षकों ने बताया कि इसका आयोजन वरीय सलाहकार अशोक कुमार शर्मा, आप्त सचिव विनय कुमार की देखरेख में हुआ। इसमें ट्रेनर डॉ. ममता शर्मा, कुमारी सोनालिका और पंकज सुमन ने विभिन्न विषय...