रामगढ़, मई 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग निवासी दो शिक्षक जगजीवन कुमार दास और मनोज महली ने रविवार को गिद्दी थाना में लिखित देकर उन पर जानलेवा हमला करने शिकायत किया है। दोनों शिक्षकों ने थाना में दिए लिखित में कहा कि शनिवार को वे दोनो सुबह लगभग 8 बजे हेसालौंग चौक से घर जा रहे थे तभी बलवीर प्रजापति घर के रास्ते में मिल गया। जगजीवन दास गाड़ी रोकर जनता दरबार की शिकायत के बारे में उससे जानने का प्रयास किया तब बलवीर प्रजापति उसे जाति सूचक गाली देते हुआ कहा कि तुम मेरे केश में गवाही देने वाला है मैं तुम्हारा मर्डर कर दूंगा। कहा मैं विधायक का आदमी हूं तुम्हारा नौकरी खा जाउंगा। इस पर वे जब उसे समझाने का प्रयास किए तब बलवीर प्रजापति दौड़कर अपने घर के आंगन से कुदाल लेकर दौड़ते हुए आया और जानलेवा हमला कर दिया। बाद में वहां ग्रामीणों के बीच बच...