बिहारशरीफ, अप्रैल 5 -- गौरव से गर्दिश तक 09 : नालंदा कॉलेजिएट हाईस्कूल : दो शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने वाला विद्यालय चहारदीवारी निर्माण की जोह रहा बाट ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने आपसी सहयोग से 1862 में कराया था स्कूल भवन का निर्माण विद्यालय के होनहार विद्यार्थी नामी चिकित्सक तो कई विभागों में बड़े पदों पर हैं विराजमान कमरे पर्याप्त पर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी, उर्दू, इतिहास समेत कई विषयों के नहीं हैं शिक्षक फोटो : नालंदा कॉलेजिएट : बिहारशरीफ नालंदा कॉलेजिएट का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गढ़पर मोहल्ला स्थित जिले के नामी-गिरामी स्कूलों में गिनती होने वाला विद्यालय आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बात नालंदा कॉलेजिएट हाई स्कूल की हो रही है। एक जमाने में इस विद्यालय में नामांकन कराने के लिए पैर...