भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले के दो शिक्षकों को मई माह के लिए टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया। इसमें जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, साइनो की शिक्षिका शिल्पी कुमारी और खरीक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर के शिक्षक अर्जुन केसरी शामिल हैं। शिक्षा विभाग द्वारा दोनों को प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। प्रशस्ति पत्र पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और प्राथमिक शिक्षा निदेशक का हस्ताक्षर है। दोनों शिक्षकों का चयन कई मानकों पर हुआ है। प्रत्येक माह राज्यभर के जिलों के लिए प्रत्येक माह शिक्षकों को परखा जाता है। इसके बाद पुरस्कार की घोषणा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...