सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- बैरगनिया। प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत दो विद्यालय के शिक्षकों को मतदान से वंचित करने को लेकर शिक्षकों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुआ एवं राजकीय मध्य विद्यालय जमुआ के शिक्षकों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आदेवन देकर कहा है कि दोनों विद्यालय के शिक्षक मतकर्मी अपना-अपना मतदान प्रपत्र-12 को भरकर ससमय बीआरसी कार्यालय पर जमा कर दिया गया था। बावजूद बीआरसी ने शिक्षक मतकर्मी का प्रपत्र चुनाव कोषांग सीतामढ़ी में जमा नहीं कराया गया। इसके कारण मतकर्मी के मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है। शिक्षक वीरेंद्र सहनी, मुन्ना कुमार, प्रेमशंकर प्रसाद, चंदन कुमार, उत्सव कुमार झा, मनीषा कुमार...