दुमका, सितम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की सहायक शिक्षिका सह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर प्रियांशु केशरी और सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, रघुनाथपुर (दुमका) के सहायक शिक्षक सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, अमित झा को टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, रांची में गार्गी मंजू सम्मान से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 शिक्षकों -शिक्षिकाएँ को नामांकित किया गया था। सभी सम्मानित शिक्षक- शिक्षिकाओं को Rs.11,000 राशि का चेक, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। दुमका जिले से केवल दो शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था और वे प्रियांशु केशरी और अमित झा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...