गिरडीह, जुलाई 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेरुवाडीह में डेढ़ सौ बच्चों को मात्र दो शिक्षक पढ़ा रहे हैं। यहां शिक्षक की कमी की वजह से वर्गवार बच्चे नहीं बैठ पाते हैं जबकि विद्यालय में दो सरकारी शिक्षक व चार पारा शिक्षक का पद सृजित है। लेकिन फिलहाल एक सरकारी शिक्षक रंजीत रजक व एक पारा शिक्षक आशुतोष कुमार ही कार्यरत हैं। इन दोनों शिक्षकों में से एक शिक्षक मीटिंग में या अन्य कार्य से कहीं चले जाते हैं तो मजबूरन एक शिक्षक को ही लगभग डेढ़ सौ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी आ जाती है। ऐसे में एक शिक्षक वर्ग एक से आठ तक क्या पढ़ा पायेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब एक शिक्षक मीटिंग में या अन्य कार्य से विद्यालय से चले जाते हैं तो इतने बच्चे को बैठाने में भी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में शिक्षक पढ़ायेगा क्या। बता दें...