गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- सहजनवा। हिंदुस्तान संवाद हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचौरी निवासी दो शिक्षकों की जैतपुर-नंदापार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को परिजन और ग्रामीणों ने कटसहरा-सोनबरसा मार्ग स्थित पचौरी चौराहे पर दोनों के शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिले के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने, आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते पचौरी-कटसहरा मार्ग पर करीब पांच घंटे से आवागमन पूरी तरह ठप है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद भी पुलिस की कार्...