संभल, दिसम्बर 2 -- गुरुजनों के विवाद का खामियाजा सोमवार को नौनिहालों को भुगतना पड़ा। बबराला के प्राथमिक विद्यालय (प्रथम) में प्रधानाध्यापक और पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक के बीच चल रही खींचतान के कारण सोमवार को स्कूल का ताला नहीं खुला, जिससे शिक्षक और स्टाफ दो घंटे तक सड़क पर खड़े रहे। साथ ही मिड-डे-मील भी नहीं बन सका। बाद में खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ताला तुड़वाकर स्कूल खुलवाया। स्कूल में विवाद की जड़ पूर्व में निलंबित किए प्रधानाध्यापक भुवनेश शर्मा को बहाली के बाद भी चार्ज न मिल पाने से जुड़ी है। अदालत ने उनको 12 सितंबर को बहाल कर दिया था। इसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक उन्हें विधिवत कार्यभार नहीं दिलवाया। विद्यालय की सभी चाबियां, दफ्तर से लेकर रसोईघर तक का नियंत्रण, अब भी पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रीति शर्मा के...